दुमका: खनन पट्टा अपने नाम करने को लेकर हेमंत सोरेन पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंतत सोरेन को इसकी सजा मिलनी तय है. उन्हें सदस्यता से त्यागपत्र देना होगा या फिर वे बर्खास्त कर दिए जाएंगे. बाबूलाल मरांडी दुमका में पानी-बिजली के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस प्रदर्शन में दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: बिजली-पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी, निकाला आक्रोश मार्च
हेमंत सरकार पर साधा जमकर निशाना: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जनहित से कोई मतलब नहीं है. आज बिजली की व्यवस्था पूरे राज्य में चरमरा गई है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, पर सरकार सिर्फ रुपए कमाने में लगी है. उन्होंने कहा कि साफ तौर पर हेमंत सोरेन और उसके परिवार वाले सिर्फ धन इकट्ठा करने में लगे हैं. कोयला-बालू-पत्थर का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पंचायत चुनाव की वजह से हमारा यह विरोध प्रदर्शन अभी शहरी क्षेत्र में सिमट गया है, जैसे ही चुनाव समाप्त होगा आंदोलन प्रखंड और ग्रामीण स्तर तक पहुंचेगा. जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता हम चुप नहीं बैठने वाले.