दुमका: दुमका: जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र आज एक पिकअप वैन और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि एक युवक की घटनास्थल पर हो मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान संतोष मुर्मु के रूप में हुई. साथ ही एक युवक जख्मी हो गया.
जानकारी के अनुसार शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र तलपामारा निवासी संतोष मुर्मु आसना गांव में गैस वितरण करने जा रहा था, इस दौरान दुर्घटना हो गयी, जिसमें उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- चक्रवात अम्फान : सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील
वहीं दूसरा युवक संजय टुडु है, जो झिकरा गांव का रहने वाला है. घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.