ETV Bharat / state

बासुकीनाथ धाम मंदिर सज-धज कर तैयार, नव वर्ष की पहली सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना - Dumka basukinath dham

Basukinath Dham temple. नये साल की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध दुमका का बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर सज-धज कर तैयार है. नये साल पर एक जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना है, इसे लेकर प्रशासन सतर्क है. मंदिर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. कतारबद्ध तरीके से बाबा का जलार्पण कराया जायेगा.

नए साल के लिए बासुकीनाथ धाम मंदिर सज-धज कर तैयार
नए साल के लिए बासुकीनाथ धाम मंदिर सज-धज कर तैयार
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 7:33 PM IST

नए साल के लिए बासुकीनाथ धाम मंदिर सज-धज कर तैयार

दुमका: सोमवार को नये साल की छुट्टी और उससे एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. बासुकीनाथ में कल उमड़ी श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के कारण मंदिर की विधि-व्यवस्था बनाए रखने और आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार को बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी सह नगर पंचायत प्रशासक आशीष कुमार ने मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नववर्ष के अवसर पर जुटने वाली भीड़ को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने और श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक पूजा-अर्चना कराने को लेकर मंदिर कर्मियों और जरमुंडी थाना कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये.

प्रशासक आशीष कुमार ने बताया कि नये साल के अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर का पट सुबह 2.30 बजे खुलेगा, आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन की व्यवस्था सुबह 3 बजे से शुरू हो जायेगी. नव वर्ष के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना को सुगम बनाने के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी. उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर परिसर, संस्कार मंडप, शिवगंगा घाट मंदिर के पूर्वी और पश्चिमी द्वार समेत अन्य स्थानों का जायजा लिया.

आशीष कुमार ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालु पूर्वी गेट से क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. इसको लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स से लेकर संस्कार मंडप तक बांस की बैरिकेडिंग की गयी है. नववर्ष के मौके पर बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु आसानी से जलाभिषेक कर घर लौट सकें, इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से आवश्यक तैयारी की जा रही है.

250 पुलिस जवान तैनात: जरमुंडी थाना के पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद साह ने बताया कि नये साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 50 पुलिस पदाधिकारी और 250 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. जरमुंडी अंचलाधिकारी आशुतोष ओझा ने भी तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद साह ने बताया कि नये साल के अवसर पर भारी भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर के पूर्वी गेट से कांवरिया पथ से शिवगंगा तट, क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप होते हुए कतारबद्ध होकर मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. मंदिर के पश्चिमी गेट से श्रद्धालुओं के निकलने की व्यवस्था होगी.

यह भी पढ़ें: नए साल को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, हुडदंगियों से सख्ती से निपटने का निर्देश

यह भी पढ़ें: पिकनिक स्पॉट पर लोगों से सावधान रहने की अपील, पलामू पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

यह भी पढ़ें: खूबसूरती की मिसाल है झारखंड की रानी 'नेतरहाट कॉरिडोर', मनोरम नजारों की है भरमार

नए साल के लिए बासुकीनाथ धाम मंदिर सज-धज कर तैयार

दुमका: सोमवार को नये साल की छुट्टी और उससे एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. बासुकीनाथ में कल उमड़ी श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के कारण मंदिर की विधि-व्यवस्था बनाए रखने और आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार को बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी सह नगर पंचायत प्रशासक आशीष कुमार ने मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नववर्ष के अवसर पर जुटने वाली भीड़ को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने और श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक पूजा-अर्चना कराने को लेकर मंदिर कर्मियों और जरमुंडी थाना कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये.

प्रशासक आशीष कुमार ने बताया कि नये साल के अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर का पट सुबह 2.30 बजे खुलेगा, आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन की व्यवस्था सुबह 3 बजे से शुरू हो जायेगी. नव वर्ष के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना को सुगम बनाने के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी. उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर परिसर, संस्कार मंडप, शिवगंगा घाट मंदिर के पूर्वी और पश्चिमी द्वार समेत अन्य स्थानों का जायजा लिया.

आशीष कुमार ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालु पूर्वी गेट से क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. इसको लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स से लेकर संस्कार मंडप तक बांस की बैरिकेडिंग की गयी है. नववर्ष के मौके पर बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु आसानी से जलाभिषेक कर घर लौट सकें, इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से आवश्यक तैयारी की जा रही है.

250 पुलिस जवान तैनात: जरमुंडी थाना के पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद साह ने बताया कि नये साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 50 पुलिस पदाधिकारी और 250 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. जरमुंडी अंचलाधिकारी आशुतोष ओझा ने भी तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद साह ने बताया कि नये साल के अवसर पर भारी भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर के पूर्वी गेट से कांवरिया पथ से शिवगंगा तट, क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप होते हुए कतारबद्ध होकर मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. मंदिर के पश्चिमी गेट से श्रद्धालुओं के निकलने की व्यवस्था होगी.

यह भी पढ़ें: नए साल को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, हुडदंगियों से सख्ती से निपटने का निर्देश

यह भी पढ़ें: पिकनिक स्पॉट पर लोगों से सावधान रहने की अपील, पलामू पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

यह भी पढ़ें: खूबसूरती की मिसाल है झारखंड की रानी 'नेतरहाट कॉरिडोर', मनोरम नजारों की है भरमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.