दुमकाः देवघर से बासुकीनाथ आने वाले कांवरियों के लिए श्रावणी मेला के दौरान आनेजाने के लिए बाईपास सड़क की व्यवस्था की गई है. जिसकी स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. सड़क में जगह-जगह गड्डें हैं. इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियां हिचकोले खाते हुए आगे बढ़ती है.
बदहाल सड़क के कारण ऑटो ड्राइवर वसूलते हैं दोगुना किराया
गाड़ी ड्राइवर बताते हैं कि सुल्तानगंज से बासुकीनाथ आने में पहली बार इस तरह का सड़क मिला, जिससे गाड़ी गुजारने में डर लगता है. डर का कारण यह है कि इस पथ पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. कहीं गाड़ी सड़क पर ही खराब ना हो जाए या दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए, इसका डर लगा ही रहता है. बासुकीनाथ आने वाले कांवरियों का कहना है कि बदहाल सड़क के कारण ऑटो वाला आना नहीं चाहता है या किराया दोगुना देना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- रांची के अनाथ आश्रम से तीन किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस
लाखों की लागत मरम्मत के बाद भी बदहाल है सड़क
बताते चले कि बाईपास सड़क की मरम्मत मेला शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने की थी. वह भी लाखों की लागत से लेकिन सड़क, मेले के शुरू में ही बदहाल हो गई. देवघर से बासुकीनाथ आने वाले कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने इस बार बाईपास सड़क की व्यवस्था की थी. देवघर से आने वाली जाने वाले कांवरियों के लिए गरडी जरमुंडी से हथनंगा होते हुए, दर्शनिया टिकर तक बाईपास सड़क की व्यवस्था की है.
लाखों की लागत से सड़क की मरम्मत का कार्य कराया गया. लेकिन मेला शुरू में ही सड़क बदहाल हो गई. इससे कांवरिया परेशान है.