दुमकाः उपराजधानी दुमका में विजयपुर में मुक्तिधाम है, जहां अंतिम दाहसंस्कार किया जाता है. मयूराक्षी नदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे शवों का दाह संस्कार करने आए लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ेंःआठ करोड़ से संवरेगी उपराजधानी दुमका, मल्टीपर्पज कल्चरल कॉम्पलेक्स का भी होगा निर्माण
मुक्तिधाम में नहीं है बिजली कनेक्शन
दुमका में एकमात्र मुक्तिधाम मयूराक्षी नदी के किनारे है, जहां पीने के पानी को लेकर एक चापाकल लगाया गया है. इसके अलावा कोई सुविधा नहीं है. स्थिति यह है कि मुक्तिधाम परिसर में शौचालय की व्यवस्था नहीं है और न ही बिजली कनेक्शन है. बिजली की व्यवस्था नहीं होने से रात में काफी परेशानी होती है. जो लोग रात में शव को लेकर पहुंचते हैं, उन्हें खुद रोशनी की व्यवस्था करनी पड़ती हैं. इतना ही नहीं, मयूराक्षी नदी के किनारे पक्का घाट भी नहीं है.
क्या कहते हैं अधिकारी
दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि विजयपुर मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा. इसे लेकर अभियंता की टीम आकलन के लिए जाएगी और टीम के प्रस्ताव पर सहमति लेकर आगे काम किया जाएगा. इसके साथ ही विधुत शवदाह गृह भी बनाया जाएगा.