दुमका: जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. साथ ही साथ सभी पूजा समितियों को यह निर्देश दिया गया है कि आपके पूजा पंडाल और विसर्जन के दौरान कौन से गीत बजाये जाएंगे उसकी सूची आप प्रशासन को दे दें. इसके अतिरिक्त अगर कोई भी गीत बजता है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ती है या फिर फूहड़ता और अश्लीलता प्रदर्शित होती है तो ऐसी स्थिति में कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की ज्वॉइंट ब्रीफिंग: दुमका के इंडोर स्टेडियम में जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने संयुक्त रूप से प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की एक बैठक की. इस बैठक में सभी पूजा समिति के सदस्यों को भी बुलाया गया था. इस मौके पर डीसी और एसपी के द्वारा ब्रीफिंग की गई. जिसमें पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को विशेष रूप से फोकस किया गया.
डीसी और एसपी ने कहा कि दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करना है. कहीं कोई भी ऐसी घटना न हो जिससे परेशानी खड़ी हो. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि असामाजिक तत्व गड़बड़ी न फैलाएं. उन्होंने कहा कि जितने भी पूजा पंडाल हैं, वहां पुलिस की व्यवस्था दी जाएगी. साफ सफाई का बेहतर इंतजाम किया जाएगा. पूजा समितियों से यह अपील की गई है कि आप शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न हो इसके लिए प्रशासन का सहयोग करें.
डीजे पर रहेगी रोक, समिति गीतों की सूची प्रशासन को सौंपेगी: इस बैठक में पूजा समितियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी हालत में डीजे न बजे. अगर आपको गीत बजाना है तो कम आवाज वाले साउंड सिस्टम का प्रयोग करें. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि पूजा पंडाल और विसर्जन के दौरान जो भी गीत आप बजाएंगे उसकी सूची प्रशासन को सौंपें. इसके अतिरिक्त कोई भी गीत अगर बजते पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पूजा समितियों को यह भी कहा गया कि आप पूजा पंडाल में जो लाइट लगाते हैं वह फूल प्रूफ होनी चाहिए. इसके लिए आप बिजली विभाग के अधिकारियों को चेक करवा लें और उनसे एक प्रमाण पत्र ले लें. अगर बिजली विभाग के अधिकारी आपके पूजा पंडाल को प्रमाण पत्र नहीं देते हैं तो यह माना जाएगा कि आपने बेहतर बिजली वायरिंग नहीं की है.
सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर: एसपी पीतांबर सिंह खेरवार में कहा कि सोशल मीडिया पर हमारी पैनी नजर रहेगी. इसके लिए एक डेडीकेटेड टीम तैयार की गई है. कोई भी व्यक्ति ऐसा पोस्ट न करें जिससे शांति भंग होने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति आए. ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.