दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्टेट हाईवे और गांव के सड़कों की स्थिति बदहाल तो है ही, अब यहां की एनएच की भी स्थिति भी बदतर हो गई है. दुमका से देवघर जाने वाली NH-114A सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है. जबकि यह सड़क काफी व्यस्त रहता है. हजारों छोटी-बड़ी गाड़ियां इस सड़क से होकर हर दिन गुजरती है. लोग जान हथेली पर रखकर आवागमन को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के विधानसभा क्षेत्र की सड़क बदहाल, पैदल चलने में भी होती है परेशानी
NH-114A सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. पिछले साल एक परिवार के 6 लोगों की जान उनके कार पर एक ट्रक पलट जाने के कारण हुई थी. घटना के बाद सड़क की मरम्मत हुई थी. लेकिन धीरे-धीरे यह सड़क फिर से सड़क जर्जर हो गई.
क्या कहते हैं राहगीर और स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस सड़क पर जान जाने का खतरा हमेशा बना रहता है. लेकिन मजबूरी है. वहीं जामा प्रखंड के असंथर गांव के लोगों ने कहा कि हमलोग इस सड़क के किनारे रहते हैं. रातभर नींद नहीं आती. डर लगता है कि पता नहीं कौन सा वाहन हमारे खपरैल के मकान पर पलट जाए, या फिर वाहन अनियंत्रित होकर घर में घुस जाए. सभी एक स्वर में सरकार और जिला प्रशासन से अविलंब सड़क को बनवाने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: शर्मनाक! एक किलोमीटर तक गर्भवती महिला को गोद में लेकर गाड़ी तक पहुंचाया
क्या कहते हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि
जर्जर एनएच को लेकर पंचायत प्रतिनिधि भी काफी आक्रोशित हैं. वह इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं. जामा प्रखंड के उप प्रमुख इन्द्रकांत यादव का कहना है कि आए दिन दुर्घटना हो रही है. लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है. सरकार की प्राथमिकता जनहित है या फिर कुछ और ये समझ नहीं आता है.