दुमकाः भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने झारखंड सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मेरा पैसा लगा है तो आप जल्द एफआईआर कीजिए और इससे जुड़ी सारी संपत्तियों को जब्त कीजिए. यह बातें उन्होंने दुमका विधानसभा क्षेत्र के मुड़ाबहाल गांव में आयोजित एक जनसभा में कही.
बाबूलाल ने झामुमो को दी चुनौतीः दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुक्रवार को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया था कि संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बाबूलाल मरांडी का काला धन खपता है. झामुमो ने कहा था कि इस कंपनी के द्वारा सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी गई है. जिसमें बाबूलाल मरांडी का पैसा लगा हुआ है. झामुमो के इसी आरोप का जवाब बाबूलाल मरांडी दुमका में आयोजित एक आमसभा में दे रहे थे. उन्होंने कहा कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों कर रहे हैं. यहां आपकी सरकार है. आप तत्काल इस कंपनी और उससे जुड़े लोगों पर एफआईआर कीजिए. इस कंपनी ने कितनी जमीन खरीदी है उसका ब्योरा दीजिए और सारी कंपनी के द्वारा खरीदी गई जमी को जब्त कीजिए.
-
हेमंत सोरेन खुद राज्य के मुख्यमंत्री हैं और उन्ही के लोग मुझपर आरोप लगा रहे हैं,
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हेमंत सरकार में अगर हिम्मत है तो जांच करे, कार्यवाई करे, उस कंपनी की काली कमाई जप्त करे, उन्हें किसने रोका है ?
: - दुमका विधानसभा की जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री @yourBabulal जी #SankalpYatra pic.twitter.com/yIPUHDBDB5
">हेमंत सोरेन खुद राज्य के मुख्यमंत्री हैं और उन्ही के लोग मुझपर आरोप लगा रहे हैं,
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) August 26, 2023
हेमंत सरकार में अगर हिम्मत है तो जांच करे, कार्यवाई करे, उस कंपनी की काली कमाई जप्त करे, उन्हें किसने रोका है ?
: - दुमका विधानसभा की जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री @yourBabulal जी #SankalpYatra pic.twitter.com/yIPUHDBDB5हेमंत सोरेन खुद राज्य के मुख्यमंत्री हैं और उन्ही के लोग मुझपर आरोप लगा रहे हैं,
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) August 26, 2023
हेमंत सरकार में अगर हिम्मत है तो जांच करे, कार्यवाई करे, उस कंपनी की काली कमाई जप्त करे, उन्हें किसने रोका है ?
: - दुमका विधानसभा की जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री @yourBabulal जी #SankalpYatra pic.twitter.com/yIPUHDBDB5
ईडी का सामना करने से डर रहे हैं मुख्यमंत्री-बाबूलालः मंच से झामुमो पर निशाना साधते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की है. उन्हें जेल जाना ही होगा. उन्होंने कहा कि आप ईडी का सामना करने से क्यों डर रहे हैं. आप सीधा ईडी कार्यालय में जाएं और उनके सवालों का जवाब दें. आप मुझ पर भी इस तरह के आरोप लगाकर जनता को गुमराह न करें.
दुमका विधानसभा में आयोजित हुई जनसभाः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इन दिनों संथाल परगना में संकल्प यात्रा में है. शनिवार को बाबूलाल ने दुमका विधानसभा क्षेत्र के मुड़ाबहाल गांव में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन भी मौजूद थे. बाबूलाल मरांडी ने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2024 में पहले लोकसभा बाद में झारखंड विधानसभा के चुनाव होने हैं. आप विकास के नाम पर नरेंद्र मोदी की सरकार फिर से चुनें और 2024 में जो विधानसभा चुनाव होने हैं उसमें इस भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
बाबूलान ने हेमंत सरकार पर साधा निशानाः बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. इस राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है, लेकिन इन सब से इस सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. सरकार से जुड़े लोग रुपए कमाने में लगे हुए हैं. खनिज-संपदा की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि आज सोरेन परिवार का एक ही उद्देश्य है अपनी संपत्ति को बढ़ाना. उन्होंने कहा की स्थिति यह हो गई है कि उन्होंने नदियों को भी बांट दिया है कि इस नदी से निकलने वाला बालू बसंत सोरेन का है और इस नदी का बालू सीता सोरेन का है.