दुमका: बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अपना पता बदल बदलकर झारखंड राज्य के कई जिलों में जमीन खरीदने का आरोप लगाया है. दुमका परिसदन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीएम को जहां जमीन लेना होता था वे अपना पता वहीं का बताते थे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम को अगर धनबाद में जमीन लेना होता तो वो अपना पता धनबाद के काशीटांड में दिखाते. कभी बोकोरो के चास में तो कभी रांची के बूटी मोड़ तो कभी हरमू हाऊसिंग कॉलोनी. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर एक व्यक्ति का इतना पता कैसे हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- चुनाव आयोग को भेजे गए सीएम पर आरोपों से जुड़े दस्तावेज, अब क्या होगा आगे ?
क्यों बार-बार पता बदलते हैं सीएम: बाबूलाल मरांडी ने यह भी क्लियर किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्यों अपना पता बदलते हैं. उन्होंने बताया कि सीएनटी एक्ट के तहत कोई भी आदिवासी अगर दूसरे आदिवासी की जमीन खरीदना चाहे तो वह उसी शर्त पर खरीद सकते हैं जब दोनों एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले हो और उपायुक्त का आदेश प्राप्त हो. यही वजह है कि उन्हें जब उन्हें धनबाद के गोविंदपुर में जमीन लेनी थी तो अपने आप को गोविंदपुर का निवासी बताया. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के पूरे परिवार को इस गतिविधि में शामिल होने की बात कही. उन्होंने 66 भूखंड के डीड की जानकारी अपने पास होने का दावा किया.