दुमका: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो दुमका पहुंचे, जहां उन्होंने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर होता है और इस पर राज्य की सभी जनता की निगाहें रहती हैं. इसलिए मेरा प्रयास होगा कि विधानसभा में जनहित पर निर्णय लिये जाए, जिससे इस संस्था की सार्थकता साबित हो.
इसे भी पढ़ें:- दुमकाः मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती, गरीबों में बांटा गया कंबल
विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में विधायकों को सम्मान नहीं मिल पा रहा था, लेकिन हमारे कार्यकाल में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा.