ETV Bharat / state

Army Recruitment Camp: देश सेवा के लिए उत्साहित दिखीं बेटियां, दुमका में सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंप का आयोजन - सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंप

युवा पीढ़ी सेना में भर्ती होकर देश की करे सेवा और रोजगार पाए इस उद्देश्य से दुमका में सशस्त्र सीमा बल और जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. सेना और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कैंप में बड़ी संख्या युवक-युवतियां हिस्सा ले रहे हैं.

Army Recruitment Training Camp in Dumka
Army Recruitment Training Camp in Dumka
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 9:00 AM IST

देखें पूरी खबर

दुमका: देश की युवा पीढ़ी भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करें और उस माध्यम से अपना भी भविष्य संवारे, रोजगार पाए, इस उद्देश्य से दुमका में सशस्त्र सीमा बल की 35वीं वाहिनी और जिला प्रशासन के द्वारा एक प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन और एसएसबी के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं के लिए कैंप आयोजित कर उन्हें भारतीय सेना और अन्य फॉर्सेज में बहाली हेतु जानकारियां दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- अग्निवीर अभ्यर्थी बोले- एक दिन के लिए ही सही, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात

बड़ी संख्या में युवक युवतियां कैम्प में ले रहे हैं भाग: दुमका में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में काफी संख्या में युवक-युवतियां बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. उनमें देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हेतू क्या-क्या करना होता है, इसकी जानकारी प्राप्त करने की ललक देखी जा रही है. इधर, दुमका स्थित सशस्त्र सीमा बल के 35वीं वाहिनी के अधिकारी और जवान काफी आसान शब्दों में उन्हें यह बता रहे हैं कि भारतीय सेना के साथ अन्य फोर्सेस में शामिल होने के लिए शैक्षणिक और शारीरिक योग्यता की अहर्ता क्या है. साथ ही साथ उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इसमें जिला प्रशासन और एनसीसी के अधिकारी उन्हें पर्याप्त सहयोग कर रहे हैं.

क्या कहते हैं एसएसबी के अधिकारी: एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिनव कुमार ने बताया कि इस ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन कर पहले तो हम युवक-युवतियों को यह बता रहे हैं कि भारत में कितनी तरह की सेना है. उन्होंने कहा कि हमलोग युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं कि वे भारतीय सेना में शामिल हो. आज की जो युवा पीढ़ी है वही देश का भविष्य है. भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में शामिल होकर देश की सेवा करें. दरअसल, समस्या यह रहती है कि पिछड़े इलाकों में युवाओं को यह पता ही नहीं रहता है कि वह सेना में कैसे शामिल हो सकते हैं. इन्हीं बातों की जानकारी हम लोग कैंप लगाकर दे रहे हैं और इसके लिए हमें दुमका जिला प्रशासन और एनसीसी के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है. हमलोग ट्रेनिंग में आए युवक-युवतियों को इससे संबंधित शारीरिक और शैक्षणिक प्रशिक्षण भी दे रहे हैं.

क्या कहते हैं जिला प्रशासन के अधिकारी: इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने जिला प्रशासन की ओर से आए नोडल पदाधिकारी के रूप में संजय कच्छप ने जानकारी दी कि भारतीय सेना और अन्य फोर्सेज में शामिल होकर युवा देश की सेवा तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ उन्हें रोजगार मिल सकता है. वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं. यही वजह है कि हम लोगों ने इस तरह का प्रयास किया है और इसके प्रति युवा पीढ़ी काफी आकर्षित हो रही है. सभी बढ़-चढ़कर इस ट्रेनिंग कैंप में भाग ले रहे हैं.

देखें पूरी खबर

दुमका: देश की युवा पीढ़ी भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करें और उस माध्यम से अपना भी भविष्य संवारे, रोजगार पाए, इस उद्देश्य से दुमका में सशस्त्र सीमा बल की 35वीं वाहिनी और जिला प्रशासन के द्वारा एक प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन और एसएसबी के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं के लिए कैंप आयोजित कर उन्हें भारतीय सेना और अन्य फॉर्सेज में बहाली हेतु जानकारियां दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- अग्निवीर अभ्यर्थी बोले- एक दिन के लिए ही सही, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात

बड़ी संख्या में युवक युवतियां कैम्प में ले रहे हैं भाग: दुमका में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में काफी संख्या में युवक-युवतियां बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. उनमें देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हेतू क्या-क्या करना होता है, इसकी जानकारी प्राप्त करने की ललक देखी जा रही है. इधर, दुमका स्थित सशस्त्र सीमा बल के 35वीं वाहिनी के अधिकारी और जवान काफी आसान शब्दों में उन्हें यह बता रहे हैं कि भारतीय सेना के साथ अन्य फोर्सेस में शामिल होने के लिए शैक्षणिक और शारीरिक योग्यता की अहर्ता क्या है. साथ ही साथ उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इसमें जिला प्रशासन और एनसीसी के अधिकारी उन्हें पर्याप्त सहयोग कर रहे हैं.

क्या कहते हैं एसएसबी के अधिकारी: एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिनव कुमार ने बताया कि इस ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन कर पहले तो हम युवक-युवतियों को यह बता रहे हैं कि भारत में कितनी तरह की सेना है. उन्होंने कहा कि हमलोग युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं कि वे भारतीय सेना में शामिल हो. आज की जो युवा पीढ़ी है वही देश का भविष्य है. भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में शामिल होकर देश की सेवा करें. दरअसल, समस्या यह रहती है कि पिछड़े इलाकों में युवाओं को यह पता ही नहीं रहता है कि वह सेना में कैसे शामिल हो सकते हैं. इन्हीं बातों की जानकारी हम लोग कैंप लगाकर दे रहे हैं और इसके लिए हमें दुमका जिला प्रशासन और एनसीसी के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है. हमलोग ट्रेनिंग में आए युवक-युवतियों को इससे संबंधित शारीरिक और शैक्षणिक प्रशिक्षण भी दे रहे हैं.

क्या कहते हैं जिला प्रशासन के अधिकारी: इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने जिला प्रशासन की ओर से आए नोडल पदाधिकारी के रूप में संजय कच्छप ने जानकारी दी कि भारतीय सेना और अन्य फोर्सेज में शामिल होकर युवा देश की सेवा तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ उन्हें रोजगार मिल सकता है. वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं. यही वजह है कि हम लोगों ने इस तरह का प्रयास किया है और इसके प्रति युवा पीढ़ी काफी आकर्षित हो रही है. सभी बढ़-चढ़कर इस ट्रेनिंग कैंप में भाग ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.