दुमका/बोकारो: झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है. उपचुनाव के मतों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी. दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हॉल बनाया गया है, जहां 8 बजे सुबह से मतगणना प्रारंभ होगी. जिला प्रशासन ने काउंटिंग की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
कुल 21 टेबल पर 18 राउंड तक गिनती होगी. इसके लिए तीन कक्ष बनाए गए हैं. सभी कक्षों में 7 - 7 टेबल रहेंगी. काउंटिंग हॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जिला पुलिस बल के साथ-साथ अर्द्ध सैनिक बलों को भी लगाया जा रहा है. सबसे पहले दुमका नगर परिषद क्षेत्र के वोट गिने जाएंगे, फिर दुमका सदर प्रखंड और अंत में मसलिया प्रखंड के मतों की गिनती होगी.
इसे भी पढे़ं:-दिवाली पर जलाएं मिट्टी के दीये, रघुवर दास की जनता से अपील
बेरमो में 10 नवंबर को कृषि बाजार समिति चास में मतगणना होनी है. इसकी तैयारी को लेकर बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने मतगणना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतगणना हॉल की भी पूरी तैयारी को देखा और सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
सुबह नौ बजे तक आएगा पहला रुझान
10 नवंबर को सुबह नौ बजे से पहला रुझान आना शुरू हो जाएगा. शुरुआत में पोस्टल बैलट की गिनती होगी, जिसकी संख्या लगभग साढ़े चार सौ है. मतों की कुल संख्या लगभग 1,65,000 है जो 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा. हालांकि मुख्य मुकाबला झामुमो के बसंत सोरेन और बीजेपी की डॉक्टर लुईस मरांडी से बीच है.