दुमकाः हूल दिवस के मौके पर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही झामुमो विधायक सीता सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी , झामुमो युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने भी श्रद्धांजलि दी.
इस मौके के सभी ने शहीद सिदो कान्हू को अपना आदर्श बताया और उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सिदो कान्हू के संघर्ष और उनके प्राणों की आहूति के बाद यहां के लोगों ने जो हमारा राज का सपना देखा था वह साकार हुआ है. हूल दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः संथाल की धरती से बजा था अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल, सिदो-कान्हू थे हूल क्रांति के नायक
सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या मामले में उठ रही आवाज को उन्होंने विपक्षी दलों का प्रोपोगंडा बताया. मंत्री ने कहा कि हेमन्त सरकार किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन ने भाई बसंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन उन वीर सपूतों का आशीर्वाद लेने का दिन है. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.