जामा, दुमका: प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख दुमका से जरमुंडी जाने के क्रम में शुक्रवार को जामा चौक पर कार्यकर्ताओं से मिले. जहां कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जनता के समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया.
जनता के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनता के हित में काम कर रही है. अपने एजेंडे के अनुसार 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण माफ कर दिया गया. अगर केंद्र सरकार से सहयोग प्राप्त होता है तो आने वाले समय में दो लाख तक कृषि ऋण माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार अब तक दो हजार करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ किया गया है एनपीए होल्डर के लिए भी सरकार विचार कर रही है.
इस दौरान ग्रामीणों ने कृषि मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय के लिए ले जा रही बालू पुलिस पकड़ लेती है. ऐसे में आम लोग कैसे योजना पूरा कर पाएंगे. इस पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम आवास और शौचालय निर्माण के लिए ले जा रही बालू प्रशासन नहीं रोकी जाएगी, बशर्ते पीएम आवास व शौचालय निर्माण के नाम से अवैध खनन या उसका उपयोग नहीं हो.
इसे भी पढ़ें- दुमका: गार्ड को बंधक बनाकर 97 लाख का सामान लूटा, 30 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
किसान कानून पर केंद्र पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार को सुलझाने में पहल करनी चाहिए 57 किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसानों को समर्थन की जरूरत है आप सब सहयोग करें. आप सभी का समर्थन ही उन किसानों की आंसू पोंछने का काम करेगी. इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम साह, रामजीवन राउत, प्रीतम मंडल गोविंद राय, महापाति कापरी, राखिशल मुर्मू उपस्थित रहे.