ETV Bharat / state

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का दावा, दुमका केंद्रीय कारा के मेन गेट पर गोलीबारी करने वालों की 24 घंटे में होगी गिरफ्तारी - दुमका न्यूज

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) ने दावा किया है कि दुमका केंद्रीय कारा (Dumka Central Jail) के मेन गेट पर गोलीबारी करने वालों को 24 घंटे गिरफ्तार कल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज दुमका से लेकर दिल्ली तक लोगों की मानसिकता बदली है. हिंसात्मक घटना लगातार बढ़ रही है जिसे रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा.

Agriculture Minister Badal Patralekh reaction on Firing in Dumka
Agriculture Minister Badal Patralekh reaction on Firing in Dumka
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 5:21 PM IST

दुमका: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) ने दुमका केंद्रीय कारा (Dumka Central Jail) के मेन गेट पर संतरी को निशाना साधते हुई फायरिंग की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 24 घंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बादल पत्रलेख ने यह बातें दुमका के कांग्रेस कार्यालय में कही.

ये भी पढ़ें- दुमका केंद्रीय कारा के सामने फायरिंग, अब तक अपराधी का कोई सुराग नहीं



देश में बढ़ती हिंसा पर जताई चिंता: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दुमका के केंद्रीय कारा के मेन गेट पर हुई फायरिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज दुमका से लेकर दिल्ली तक लोगों की मानसिकता बदली है. हिंसात्मक घटना लगातार घट रही है जिसे रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा. अगर समाज में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती नजर आती है तो आप उचित प्लेटफार्म पर शिकायत कर इसे रोक सकते हैं. साथ ही हिंसात्मक चरित्र वाले लोगों का बहिष्कार करें.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख



दीपिका पांडे सिंह ने कहा- कांग्रेस के प्रति लोगों का बढ़ा रुझान: इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की महागामा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि देश के हिमाचल प्रदेश में जो विधानसभा के चुनाव हुए उसमें कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन काफी बेहतर होगा. गुजरात में भी प्रदर्शन संतोषप्रद रहेगा. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के प्रति लोगों का काफी झुकाव हो रहा है.

डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर किया माल्यार्पण: आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती है. इस अवसर पर दुमका के कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा गया था. इसमें भाग लेने पहुंचे झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए बादल पत्रलेख ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद कुशाग्र बुद्धि के थे. वे महात्मा गांधी के साथ देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बाद में जब देश आजाद हुआ तो उन्हें देश का पहला नागरिक चुना गया और भारत के विकास में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई.

दुमका: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patralekh) ने दुमका केंद्रीय कारा (Dumka Central Jail) के मेन गेट पर संतरी को निशाना साधते हुई फायरिंग की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 24 घंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बादल पत्रलेख ने यह बातें दुमका के कांग्रेस कार्यालय में कही.

ये भी पढ़ें- दुमका केंद्रीय कारा के सामने फायरिंग, अब तक अपराधी का कोई सुराग नहीं



देश में बढ़ती हिंसा पर जताई चिंता: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दुमका के केंद्रीय कारा के मेन गेट पर हुई फायरिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज दुमका से लेकर दिल्ली तक लोगों की मानसिकता बदली है. हिंसात्मक घटना लगातार घट रही है जिसे रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा. अगर समाज में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती नजर आती है तो आप उचित प्लेटफार्म पर शिकायत कर इसे रोक सकते हैं. साथ ही हिंसात्मक चरित्र वाले लोगों का बहिष्कार करें.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख



दीपिका पांडे सिंह ने कहा- कांग्रेस के प्रति लोगों का बढ़ा रुझान: इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की महागामा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि देश के हिमाचल प्रदेश में जो विधानसभा के चुनाव हुए उसमें कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन काफी बेहतर होगा. गुजरात में भी प्रदर्शन संतोषप्रद रहेगा. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के प्रति लोगों का काफी झुकाव हो रहा है.

डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर किया माल्यार्पण: आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती है. इस अवसर पर दुमका के कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा गया था. इसमें भाग लेने पहुंचे झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए बादल पत्रलेख ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद कुशाग्र बुद्धि के थे. वे महात्मा गांधी के साथ देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बाद में जब देश आजाद हुआ तो उन्हें देश का पहला नागरिक चुना गया और भारत के विकास में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई.

Last Updated : Dec 3, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.