दुमकाः झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र (सीएमटीसी भवन) का फीता काटकर किया उद्घाटन किया. इस दौरान सखी मंडल की दीदियों को कृषि मंत्री ने परिसंपत्तियों का वितरण किया .
ये भी पढ़ें-बिना टेंडर प्लास्टिक ड्राम वितरण में करोड़ों का घोटाला, कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कृषि मंत्री से की जांच की मांग
जरमुंडी प्रखंड में जेएसएलपीएस की ओर से गठित सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र (मॉडल क्लस्टर सीएमटीसी भवन) का कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उद्घाटन किया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बादल पत्रलेख ने कहा कि महिलाएं समूह से जुड़कर तरक्की की ओर अग्रसर हैं. आने वाले समय में महिलाएं न सिर्फ उद्यमी बनेंगी बल्कि अपने गांव क्षेत्र में भी विकास कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएंगी.
मदनपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जरमुंडी के मदनपुर में आयोजित कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के प्रखंड प्रबंधक वरुण शर्मा की ओर से प्रखंड में चल रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई. बाद में कृषि मंत्री ने विभाग की ओर से सब्सिडी पर समूह को चार ट्रैक्टर तथा तीन ऑटो दिए गए. कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीदियों को साइकिल और आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत कई परिसम्पतियों का वितरण किया. कार्यक्रम में चोरखेदा, नोनीहाट, सिघनी, तेतरिया रायकिनारी तथा हाथनामा क्लस्टर की दीदी उपस्थित हुईं.