दुमका: जिले में वर्तमान में लगभग एक हजार कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. उनकी तरफ से लगातार मांग की जा रही थी कि उन्हें होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराया जाए. यह देखते हुए बुधवार को कोविड-19 से पीड़ित होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंदों के बीच 93 मेडिकल किट का वितरण किया गया.यह भी पढ़ें: झारखंड: कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण नहीं पूरी हो पा रही व्यवस्था, कम पड़ रहे दवा और वेंटिलेटर बेड
किट डोर-टू-डोर वितरित किया गया. इस मेडिकल किट में जरूरी दवाएं, ट्रिपल लेयर मास्क, हैंड सेनेटाइजर, ग्लब्स मरीजों को उपलब्ध कराए गए. इस दौरान कर्मियों द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से अपील की गई कि मेडिकल किट में प्राप्त दवाइयां, मास्क, सेनेटाइजर का अवश्य उपयोग करें.