ETV Bharat / state

बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, मेडिकल टेस्ट के लिया गया सैंपल

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 5:02 PM IST

दुमका में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गरिफ्तार किया है. यह मामला सात फरवरी का है. तीनों गिरफ्तार युवकों को मेडिकल टेस्ट के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उसका डीएनए सैंपल लिया गया.

बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, मेडिकल टेस्ट के लिए भेजे गए
गिरफ्तार आरोपी

दुमकाः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में मेला देखने गई एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या कर देने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. घटना 7 फरवरी की है, जब बच्ची सरस्वती पूजा मेला देखने दूसरे गांव से आई थी और खो गई थी. परिवार वालों ने जब उसकी खोजबीन की तो उसका गड्ढे में दबा हुआ शव मिला.

देखें पूरी खबर

प्रथम दृष्टया में मामला दुष्कर्म कर हत्या कर देने का प्रतीत हुआ लेकिन जब पुलिस ने इस घटना की सघन जांच की तो पाया कि यह सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर देने का मामला है.

और पढ़ें- JVM के बीजेपी में विलय की हुई घोषणा, 14 साल बाद घर वापसी करेंगे बाबूलाल मरांडी

बच्ची का चाचा ही निकला मुख्य आरोपी

पुलिस ने जब घटना की सघन जांच की तो पता चला कि बच्ची का चचेरा चाचा फरार है और मेले में वह बच्ची के साथ था. यह भी खुलासा हुआ कि उसके दो दोस्त भी साथ थे. बाद में जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि वह मुंबई भाग गया है. पुलिस ने मुंबई पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है. घटना में उसके दो दोस्त भी शामिल थे, उसे भी गिरफ्तार किया गया.

एसपी वाई एस रमेश ने दी पूरी जानकारी

दुमका एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी को काफी मशक्कत के बाद मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. इसमें मुंबई पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र के कई अन्य थानों की पुलिस ने भी मदद की. इधर मुख्य आरोपी के दोनों मित्र को गोड्डा पुलिस के सहयोग से पोड़ैयाहाट से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार युवकों का हुआ मेडिकल टेस्ट

तीनों गिरफ्तार युवकों को मेडिकल टेस्ट के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उसका डीएनए सैंपल लिया गया. जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेष नथानी ने बताया कि अनुसंधान के लिए इस तरह के टेस्ट कराए गए हैं.

दुमकाः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में मेला देखने गई एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या कर देने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. घटना 7 फरवरी की है, जब बच्ची सरस्वती पूजा मेला देखने दूसरे गांव से आई थी और खो गई थी. परिवार वालों ने जब उसकी खोजबीन की तो उसका गड्ढे में दबा हुआ शव मिला.

देखें पूरी खबर

प्रथम दृष्टया में मामला दुष्कर्म कर हत्या कर देने का प्रतीत हुआ लेकिन जब पुलिस ने इस घटना की सघन जांच की तो पाया कि यह सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर देने का मामला है.

और पढ़ें- JVM के बीजेपी में विलय की हुई घोषणा, 14 साल बाद घर वापसी करेंगे बाबूलाल मरांडी

बच्ची का चाचा ही निकला मुख्य आरोपी

पुलिस ने जब घटना की सघन जांच की तो पता चला कि बच्ची का चचेरा चाचा फरार है और मेले में वह बच्ची के साथ था. यह भी खुलासा हुआ कि उसके दो दोस्त भी साथ थे. बाद में जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि वह मुंबई भाग गया है. पुलिस ने मुंबई पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है. घटना में उसके दो दोस्त भी शामिल थे, उसे भी गिरफ्तार किया गया.

एसपी वाई एस रमेश ने दी पूरी जानकारी

दुमका एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी को काफी मशक्कत के बाद मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. इसमें मुंबई पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र के कई अन्य थानों की पुलिस ने भी मदद की. इधर मुख्य आरोपी के दोनों मित्र को गोड्डा पुलिस के सहयोग से पोड़ैयाहाट से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार युवकों का हुआ मेडिकल टेस्ट

तीनों गिरफ्तार युवकों को मेडिकल टेस्ट के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां उसका डीएनए सैंपल लिया गया. जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेष नथानी ने बताया कि अनुसंधान के लिए इस तरह के टेस्ट कराए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.