ETV Bharat / state

साहिबगंज में एएसआई को एसीबी ने किया गिरफ्तार, केस मैनेज करने के लिए ले रहा था घूस - रांगा थाना का एएसआई गिरफ्तार

ASI Shamshad Ahmed arrested. संथालपरगना एसीबी की टीम ने साहिबगंज के रांगा थाना में पदास्थापित एएसआई मो. शमशाद अहमद को पन्द्रह हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मारपीट के केस में पीड़ित से घूस ले रहा था.

ASI Shamshad Ahmed arrested
ASI Shamshad Ahmed arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2024, 10:01 PM IST

दुमका: संथालपरगना एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साहिबगंज जिला के रांगा थाना में पदास्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) मो. शमशाद अहमद को पन्द्रह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एएसआई ने मारपीट के केस में हरेंद्र साहा नामक व्यक्ति से इस पैसे की मांग की थी.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, साहिबगंज के रांगा थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी हरेन्द्र साहा और जयदेव साहा के बीच कुछ दिन पूर्व मारपीट हो गई थी. हरेन्द्र साहा ने रांगा थाना में मारपीट का एफआईआर दर्ज कराया था. जबकि जयदेव ने मारपीट और रंगदारी का केस हरेन्द्र के खिलाफ दर्ज कराया. इधर हरेन्द्र साहा के द्वारा दर्ज कराया गया केस थाने के एएसआई शमशाद अहमद को अनुसंधान के लिए मिला.

शमशाद अहमद ने हरेन्द्र को कहा कि तुम इसमें 15 हज़ार रुपये दो तो तुम्हारा केस ज्यादा मजबूत कर देंगे. साथ ही जयदेव साहा की गिरफ्तारी भी होगी. जबकि हरेन्द्र अपने केस में कार्रवाई के लिए रुपए देना नहीं चाहता था. उसका कहना था कि आप कानूनी रूप से कार्रवाई करें. इधर केस में कोई डेवलपमेंट न होता देख उसने दुमका एंटी करप्शन ब्यूरो में लिखित आवेदन देकर सारी बात की जानकारी दी.

एसीबी के अधिकारियों ने की कार्रवाई: हरेन्द्र साहा के द्वारा की गई शिकायत पर एसीबी के अधिकारियों ने पहले जांच की उसके बाद दुमका से टीम साहिबगंज के रांगा थाना के लिए रवाना हुई. एसीबी के डीएसपी ने फोन पर बताया कि एएसआई शमशाद अहमद को 15 हज़ार रुपये रिश्वत लेते थाने में ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उसे दुमका ले जाकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें-

दुमका: संथालपरगना एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साहिबगंज जिला के रांगा थाना में पदास्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) मो. शमशाद अहमद को पन्द्रह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एएसआई ने मारपीट के केस में हरेंद्र साहा नामक व्यक्ति से इस पैसे की मांग की थी.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, साहिबगंज के रांगा थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी हरेन्द्र साहा और जयदेव साहा के बीच कुछ दिन पूर्व मारपीट हो गई थी. हरेन्द्र साहा ने रांगा थाना में मारपीट का एफआईआर दर्ज कराया था. जबकि जयदेव ने मारपीट और रंगदारी का केस हरेन्द्र के खिलाफ दर्ज कराया. इधर हरेन्द्र साहा के द्वारा दर्ज कराया गया केस थाने के एएसआई शमशाद अहमद को अनुसंधान के लिए मिला.

शमशाद अहमद ने हरेन्द्र को कहा कि तुम इसमें 15 हज़ार रुपये दो तो तुम्हारा केस ज्यादा मजबूत कर देंगे. साथ ही जयदेव साहा की गिरफ्तारी भी होगी. जबकि हरेन्द्र अपने केस में कार्रवाई के लिए रुपए देना नहीं चाहता था. उसका कहना था कि आप कानूनी रूप से कार्रवाई करें. इधर केस में कोई डेवलपमेंट न होता देख उसने दुमका एंटी करप्शन ब्यूरो में लिखित आवेदन देकर सारी बात की जानकारी दी.

एसीबी के अधिकारियों ने की कार्रवाई: हरेन्द्र साहा के द्वारा की गई शिकायत पर एसीबी के अधिकारियों ने पहले जांच की उसके बाद दुमका से टीम साहिबगंज के रांगा थाना के लिए रवाना हुई. एसीबी के डीएसपी ने फोन पर बताया कि एएसआई शमशाद अहमद को 15 हज़ार रुपये रिश्वत लेते थाने में ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उसे दुमका ले जाकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें-

धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक, ACB धनबाद ने की कार्रवाई

हजारीबाग पुलिस की वर्दी हुई दागदार! रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया एएसआई, एसीबी ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.