दुमका: जिले के मसानजोर के दरबारपुर गांव में रिटायर्ड फौजी चांदू हांसदा की हत्या हो गई है. इस मामले में मृतक की पत्नी नभोदिता मरांडी के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पांचों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
दुमका जिले के मसानजोर क्षेत्र के दरबारपुर गांव में 48 वर्षीय रिटायर फौजी चांदू हांसदा का रिश्ते की भाभी सीतामुनि मुर्मू से बुधवार को कहासुनी हो गई. मामला बढ़ने लगा तो सीतामुनि ने ग्राम प्रधान को कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें. ग्राम प्रधान गोनो हेंब्रम ने गांव के कुछ लोगों को बुलाकर मामले का पंचायती कर निपटारा करने का प्रयास करने लगा. इसी बीच चांदू हांसदा लगातार बहस करता जा रहा था और वह मामले के निपटारे में लगे ग्राम प्रधान और अन्य लोगों से भिड़ गया. इसी में मारपीट होने लगी. किसी ने लाठी से चांदू के सर पर मार दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे देर रात डीएमसीएच लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसकी रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं:- पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
पत्नी ने कराया मामला दर्ज
मृतक की पत्नी नभोदिता मरांडी ने मसानजोर थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों ग्राम प्रधान गोनो हेंब्रम, विद्युत हांसदा, बाबुधन हेंब्रम, होपना हेंब्रम और लल्लू हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है.