दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस को लेकर दुमका के गांधी मैदान पहुंच रहे हैं. झारखंड दिवस के रूप में पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है. इसमें शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन भी दुमका पहुंच चुके हैं. इस मौके पर एक रैली भी निकाली गई.
जेएमएम स्थापना दिवस के मौके पर शहर के एसपी कॉलेज से एक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व राजमहल के सांसद विजय हांसदा और दुमका विधायक बसंत सोरेन किया. इस अवसर पर लिट्टीपाड़ा के विधायक दिनेश विलियम्स मरांडी भी मौजूद थे. रैली में काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता पार्टी के झंडा बैनर के साथ नजर आ रहे थे.
सिदो कान्हू और वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पणः झामुमो की रैली एसपी कॉलेज से निकल गांधी मैदान पहुंची. इस रास्ते स्थापित सिदो कान्हू और वीर कुंवर सिंह की प्रतिमाओं पर झामुमो के द्वारा माल्यार्पण किया गया. रात लगभग आठ बजे गांधी मैदान में पार्टी नेताओं के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा.
सीएम पहुंचे दुमकाः वहीं झारखंड दिवस में शिरकत करने सीएम हेमंत सोरेन दुमका पहुंच चुके हैं. हवाई अड्डा पर जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहां से निकलकर सीएम खिजुरिया स्थित अपने आवास पहुंचे. उनके साथ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी दुमका पहुंचे हैं.
क्या है सीएम का कार्यक्रमः दरअसल दुमका के गांधी मैदान में 44 वां झारखंड दिवस समारोह का आयोजन आज हो रहा है. उस कार्यक्रम में शिरकत करने सीएम हेमंत सोरेन, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन सहित झामुमो के तमाम वर्तमान सांसद, विधायक, मंत्री के साथ साथ पूर्व विधायक, सांसद और पार्टी के तमाम पदाधिकारी दुमका पहुंचे हैं. संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों से काफी संख्या में कार्यकर्ता दुमका पहुंचकर एसपी कॉलेज मैदान में एकत्रित हो रहे हैं. देर शाम पोखरा चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा स्थल पर सीएम कार्यकर्ताओं का स्वागत करेंगे, जहां अमर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सीएम जुलूस में शामिल होकर गांधी मैदान पहुंचेंगे.