दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे के रेल पुल के पास 27 जून को आंध्र प्रदेश के एक मछली व्यवसायी हमद शरीफ जो ट्रक से जा रहे थे, लुटेरों ने हथियार के बल पर उससे 20 लाख लूट लिए. पुलिस ने इस मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट के 10 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. लूट में उपयोग किए गए महिंद्रा टीयूवी कार और चार मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. ये लुटेरा देवघर, गिरिडीह और जामताड़ा जिला का रहने वाला है, जिसका नाम है-
- इमामुद्दीन अंसारी, गिरिडीह निवासी
- अब्दुल माजिद अंसारी, गिरिडीह निवासी
- ताजुद्दीन खान, देवघर निवासी
- अब्दुल रऊफ, जामताड़ा निवासी
इसमें से अब्दुल रऊफ पहले भी कई लूट कांडों में संलिप्त रहा है. अन्य गिरफ्तार लोगों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं.
क्या कहते हैं एसपी अंबर लकड़ा
पुरे मामले में जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि 20 लाख लूट मामले में कारवाई की गई है, इस केस को काफी गंभीरता से लिया गया और इसके लिए चार डीएसपी स्तर के अधिकारी समेत चार थानों के थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. उन्होंने बताया कि इस लूट कांड में चार आरोपियों को लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है, साथ ही कांड में उपयोग किए गए कार भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने कहा कि इस घटना में कुछ और लोगों के नाम आए हैं उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.