ETV Bharat / state

दुमका में 26 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, एसडीओ और एसडीपीओ ने की मास्क की जांच

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 10:41 PM IST

दुमका जिले में बुधवार को 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. इसी के साथ जिले में कुल 167 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके है. जबकि कोरोना एक्टिव केस की संख्या 106 हो गई है. वहीं, कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए एसडीओ महेश्वर महतो और एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने शहर के कई स्थानों पर जांच की.

dumka news
दुमका में सामने आए 26 कोरोना पॉजिटिव केस.

दुमका: जिले में बुधवार को कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 26 व्यक्तियों में से 4 लोग गोपीकांदर प्रखण्ड के, 14 लोग सरैयाहाट के, 2 लोग रामगढ़ के, 5 लोग शिकारीपाड़ा के हैं. साथ ही 1 व्यक्ति सदर प्रखंड के हैं.

26 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
शिकारीपाड़ा प्रखण्ड में जो पांच मिले हैं, उसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. इन 26 मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इस प्रकार दुमका जिला में कुल 167 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 61 लोग ठीक होकर घर वापस चले गए हैं. वर्तमान में कुल 106 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यह पुरी जानकारी दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी.


एसडीओ एसडीपीओ ने की जांच
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को दुमका एसडीओ महेश्वर महतो और एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने शहर के कई स्थानों पर लोगों की जांच की. मास्क नहीं पहनने वालो से जुर्माना वसूला गया. वहीं वैसे प्रतिष्ठान जहां सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं हो रहा है, उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई.

इसे भी पढ़ें-दुमका: जरमुंडी प्रखंड के नए BDO ने संभाला पदभार, कुंदन भगत को दी गई विदाई


उपायुक्त ने की अपील
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें. जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर सरकार की तरफ से निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें और अफवाहों से बचें.

दुमका: जिले में बुधवार को कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 26 व्यक्तियों में से 4 लोग गोपीकांदर प्रखण्ड के, 14 लोग सरैयाहाट के, 2 लोग रामगढ़ के, 5 लोग शिकारीपाड़ा के हैं. साथ ही 1 व्यक्ति सदर प्रखंड के हैं.

26 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
शिकारीपाड़ा प्रखण्ड में जो पांच मिले हैं, उसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. इन 26 मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इस प्रकार दुमका जिला में कुल 167 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 61 लोग ठीक होकर घर वापस चले गए हैं. वर्तमान में कुल 106 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यह पुरी जानकारी दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी.


एसडीओ एसडीपीओ ने की जांच
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को दुमका एसडीओ महेश्वर महतो और एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने शहर के कई स्थानों पर लोगों की जांच की. मास्क नहीं पहनने वालो से जुर्माना वसूला गया. वहीं वैसे प्रतिष्ठान जहां सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं हो रहा है, उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई.

इसे भी पढ़ें-दुमका: जरमुंडी प्रखंड के नए BDO ने संभाला पदभार, कुंदन भगत को दी गई विदाई


उपायुक्त ने की अपील
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें. जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर सरकार की तरफ से निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें और अफवाहों से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.