दुमकाः जिले के रामगढ़ प्रखंड में वज्रपात की अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हो गई.बारिश के साथ वज्रपात होने से रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के बोंड़िया पंचायत के मंडलचक गांव में 6 वर्षीय बच्ची मिर्नला किस्कू मौत हो गई,जबकि मां और बेटी जख्मी हो गई है. यह घटना मंगलवार को हुई. मक्कू मुर्मू अपने खेत में बेटी सुशीला हेम्ब्रम और नतिनी मिर्नला किस्कू के साथ धान रोप रही थी. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हो जाने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां से सभी को दुमका मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने छह वर्षीय बच्ची मिर्नला किस्कू को मृत घोषित कर दिया. वहीं मक्कू मुर्मू और सुशीला हेम्ब्रम इलाज के बाद होश में आ गए हैं. मिर्नला कांजो पंचायत के लुटिया गांव की रहने वाली थी और अपने नानी के घर मंडलचक आयी हुई थी.
वहीं रामगढ़ प्रखंड के छोटी रणबहियार पंचायत अंतर्गत आलूवाड़ा गांव के 32 वर्षीय उपेंद्र यादव की वज्रपात के चपेट में आने मोत हो गई है. यहां से सभी को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने छह वर्षीय बच्ची मिर्नला किस्कू को मृत घोषित कर दिया। 32 वर्षीय उपेन्द्र यादव को मृत घोषित कर दिया.