दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट गांव के समीप रविवार को स्कॉर्पियो और ट्रक की सीधी भिड़ंत में आठ लोग घायल हो गए हैं. स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग गोड्डा से एक मांगलिक कार्य के लिए बासुकीनाथ जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. सभी घायल गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र के हैं. स्कॉर्पियों पर 12 लोग सवार थे. इसी क्रम में दुमका से बिहार की ओर जा रहे एक स्टोन चिप्स लदे ट्रक से स्कॉर्पियों की सीधी टक्कर हो गई. हादसे के बाद स्कॉर्पियों पर सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई.
ये भी पढे़ं-Dumka News: दुमका में अलग-अलग घटनाओं में पांच की मौत, तीन ने की आत्महत्या
स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुटेः यह दुर्घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट गांव के पास हुई है. यह संयोग था कि जिस जगह यह एक्सीडेंट हुआ वह आबादी वाला क्षेत्र था. इस वजह से दुर्घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे यात्रियों को निकाल कर सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां घायलों का उपचार किया गया. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
जामा में बस पलटने से तीन यात्री घायल: वहीं रविवार को राजा डीलक्स नामक एक यात्री बस के पलटने से तीन यात्री घायल हो गए हैं. यह बस कोलकाता से बांका जा रही थी. इसी क्रम में दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप बस चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस बीच सड़क पर पलट गई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. तीनों का इलाज जामा सीएससी में किया गया.