ETV Bharat / state

संगठन मेरा स्वभाव रहा है, मेरी इच्छा है कि संगठन का झंडा लहराकर जाऊंः रघुवर दास - RAGHUBAR DAS

रघुवर दास ने कहा है कि संगठन मेरे स्वभाव में है. उनकी इच्छा है कि वो जिंदगी भर संगठन का झंडा लहराते रहे.

Raghubar Das statement on returning to politics
मीडिया से बात करते रघुवर दास (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 16 hours ago

Updated : 15 hours ago

रांचीः राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर सक्रिय राजनीति में लौटने की तैयारी कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के रांची स्थित आवास पर भाजपा नेताओं का तांता लगा हुआ है. भाजपा सांसद विधायक के अलावे आज पार्टी के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने रघुवर दास से बंद कमरे में बातचीत की. धुर्वा स्थित आवास पर समर्थकों से घिरे रघुवर दास ने इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात की.

रघुवर दास ने कहा कि सक्रिय राजनीति में लौटने का फैसला मेरा निजी था. मैं बूथ स्तर से कार्यकर्ता रहा हूं, संघर्ष करते हुए मैं यहां तक पहुंचा हूं. संगठन मेरा स्वभाव रहा है और मेरी इच्छा है कि संगठन का झंडा लहराकर जाऊं. महाप्रभु जगन्नाथ ने राज्यपाल जैसे पद पर बुलाकर रखा और 14 महीने के बाद उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि-कर्मभूमि में जाओ. इसलिए मैं आ गया हूं और झारखंड में ही रहूंगा. उन्होंने राजनीतिक सवालों का जवाब देने से परहेज करते हुए कहा कि मैं जब बीजेपी में शामिल होऊंगा तो मैं राजनीतिक सवालों का जवाब दूंगा.

मीडिया से बात करते रघुवर दास (ईटीवी भारत)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि उनका जाना अभूतपूर्व क्षति है. निश्चित रूप से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से सारा देश शोकाकुल है और शोक व्यक्त कर रहा है. आज हमारी देश की अर्थव्यवस्था दुनिया के पांचवी अर्थव्यवस्था है उसमें कहीं ना कहीं उनका अहम योगदान है.

जब वो 1991 में देश के वित्त मंत्री थे उन्होंने आर्थिक उदारीकरण लाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया. रघुवर दास ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उस नीति को फॉलो किया. इसके अलावा वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उस नीति को फॉलो करके पांचवी अर्थव्यवस्था और 2028 तक दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था भारत बनाने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. और जब अर्जुन मुंडा जी मुख्यमंत्री थे तो उनके नेतृत्व में एक शिष्टमंडल झारखंड के विकास को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से मिला था. उसमें वो भी शामिल थे. मनमोहन सिंह जी बहुत ही सहज सरल व्यक्ति थे, उन्होंने हम लोगों को आस्वस्त किया था कि झारखंड के विकास के लिए भारत सरकार की ओर से जो भी सहयोग होगा वह होगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को भगवान इतनी शक्ति दे कि दुख के इस घड़ी से उबर सकें.


रघुवर के घर लगा कार्यकर्ता- नेताओं का तांता

रघुवर दास के भुवनेश्वर से लौटने के बाद रांची एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम के बाद धुर्वा स्थित आवास पर कार्यकर्ता और नेताओं का तांता लगा हुआ है. आज सुबह से ही पार्टी के कई बड़े नेता रघुवर दास के आवास पहुंचे. रघुवर दास से मिलने वाले नेताओं में संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद दीपक प्रकाश, विधायक नीरा यादव, विधायक राज सिन्हा, पार्टी उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित कई बड़े नेता शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः

रघुवर दास का रांची में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया ग्रैंड वेलकम, जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी, ग्रहण कर सकते हैं भाजपा की सदस्यता

रघुवर दास को भाजपा में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी! राज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद कयासों का बाजार गर्म

रांचीः राज्यपाल पद से इस्तीफा देकर सक्रिय राजनीति में लौटने की तैयारी कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के रांची स्थित आवास पर भाजपा नेताओं का तांता लगा हुआ है. भाजपा सांसद विधायक के अलावे आज पार्टी के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने रघुवर दास से बंद कमरे में बातचीत की. धुर्वा स्थित आवास पर समर्थकों से घिरे रघुवर दास ने इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात की.

रघुवर दास ने कहा कि सक्रिय राजनीति में लौटने का फैसला मेरा निजी था. मैं बूथ स्तर से कार्यकर्ता रहा हूं, संघर्ष करते हुए मैं यहां तक पहुंचा हूं. संगठन मेरा स्वभाव रहा है और मेरी इच्छा है कि संगठन का झंडा लहराकर जाऊं. महाप्रभु जगन्नाथ ने राज्यपाल जैसे पद पर बुलाकर रखा और 14 महीने के बाद उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि-कर्मभूमि में जाओ. इसलिए मैं आ गया हूं और झारखंड में ही रहूंगा. उन्होंने राजनीतिक सवालों का जवाब देने से परहेज करते हुए कहा कि मैं जब बीजेपी में शामिल होऊंगा तो मैं राजनीतिक सवालों का जवाब दूंगा.

मीडिया से बात करते रघुवर दास (ईटीवी भारत)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि उनका जाना अभूतपूर्व क्षति है. निश्चित रूप से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से सारा देश शोकाकुल है और शोक व्यक्त कर रहा है. आज हमारी देश की अर्थव्यवस्था दुनिया के पांचवी अर्थव्यवस्था है उसमें कहीं ना कहीं उनका अहम योगदान है.

जब वो 1991 में देश के वित्त मंत्री थे उन्होंने आर्थिक उदारीकरण लाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया. रघुवर दास ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उस नीति को फॉलो किया. इसके अलावा वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उस नीति को फॉलो करके पांचवी अर्थव्यवस्था और 2028 तक दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था भारत बनाने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. और जब अर्जुन मुंडा जी मुख्यमंत्री थे तो उनके नेतृत्व में एक शिष्टमंडल झारखंड के विकास को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से मिला था. उसमें वो भी शामिल थे. मनमोहन सिंह जी बहुत ही सहज सरल व्यक्ति थे, उन्होंने हम लोगों को आस्वस्त किया था कि झारखंड के विकास के लिए भारत सरकार की ओर से जो भी सहयोग होगा वह होगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को भगवान इतनी शक्ति दे कि दुख के इस घड़ी से उबर सकें.


रघुवर के घर लगा कार्यकर्ता- नेताओं का तांता

रघुवर दास के भुवनेश्वर से लौटने के बाद रांची एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम के बाद धुर्वा स्थित आवास पर कार्यकर्ता और नेताओं का तांता लगा हुआ है. आज सुबह से ही पार्टी के कई बड़े नेता रघुवर दास के आवास पहुंचे. रघुवर दास से मिलने वाले नेताओं में संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद दीपक प्रकाश, विधायक नीरा यादव, विधायक राज सिन्हा, पार्टी उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित कई बड़े नेता शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः

रघुवर दास का रांची में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया ग्रैंड वेलकम, जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी, ग्रहण कर सकते हैं भाजपा की सदस्यता

रघुवर दास को भाजपा में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी! राज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद कयासों का बाजार गर्म

Last Updated : 15 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.