धनबादः बाघमारा के बंद पड़े महेशपुर खदान में डूबे युवक बुधन भुइयां का शव गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया है. बुधवार को बुधन शौच के लिए इस पानी भरे खदान के समीप गया था. वह मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त था. आशंका जताई जा रही है कि मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह गहरे पानी में गिर गया.
दूर से देख रहे आस-पास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी गहरा होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी. कल देर रात तक उसे नहीं खोजा जा सका. वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा गोताखोरों को बुलाया. इस तरह डूबे हुए युवक बुधन का शव निकाला जा सका.
यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का कृषि कानून किसानों के डेथ वारंट के समानः बादल पत्रलेख
घटना से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजनों में स्थानीय बीसीसीएल प्रबन्धन के प्रति रोष है. लोगों का यह मानना है कि यहां करीब पांच वर्ष पूर्व बीसीसीएल द्वारा कोयला उत्पादन किया गया था और खदान को बिना भराई किये बिना ही छोड़ दिया गया. परिणामस्वरूप आज इसमे लबालब पानी भरा हुआ है, जो इस तरह की घटना का कारण बनता रह रहा है.
इस दिशा में डीएसपी निशा मुर्मू ने भी यह कहा कि सम्भवतः एक विधिवत पहल कर इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए सम्बंधित विभाग को लिखित आग्रह किया जाएगा. वहीं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की पहल भी की जा रही है.