ETV Bharat / state

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर युवाओं ने किया प्रदर्शन, रूपेश की हत्यारों को फांसी की मांग - धनबाद अपडेट

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर युवाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि बरही में रूपेश की हत्या कर दी गई. लेकिन हत्यारों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. सरकार रूपेश को शीघ्र न्याय दें, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Randhir Verma Chowk in Dhanbad
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर युवाओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:32 PM IST

धनबादः हजारीबाग के बरही की घटना शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दर्जनों की संख्या में युवा पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी युवाओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रूपेश पांडेय के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की. युवाओं ने कहा कि बरही में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान रूपेश की हत्या कर दी गई. लेकिन हत्यारों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग के बरही में धारा 144 लागू, शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि झारखंड सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और रूपेश के परिजनों को न्याय दिलाये. प्रदर्शनकारियों की ओर से सड़क जाम करने से यातायात बाधित हो गई. इससे घंटों रणधीर वर्मा चौक पर जाम की समस्या बनी रही. सड़क से आने-जाने वाले लोगों को जाम में फंसना पड़ा या फिर वैकल्पिक सड़क से जाने को मजबूर होना पड़ा. हालांकि, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाकर हटाया. इसके बाद यातायात सामान्य किया जा सका.

देखें वीडियो

कोडरमा में धारा 144 लागूः हजारीबाग के बरही में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान रूपेश पांडेय की हत्या का मामला शांत नहीं हो रहा है. इस घटना के साइड इफेक्ट कोडरमा में भी दिखने लगे हैं. इससे शहर में तनाव बढ़ गया है. जिले में तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है.

हजारीबाग में धारा 144 लागूः जिले के बरही अनुमंडल में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन दो गुटों के बीच झड़प में रूपेश पांडेय की संदेहास्पद मौत के बाद जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी व्यक्ति आपसी सौहार्द और शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.

धनबादः हजारीबाग के बरही की घटना शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दर्जनों की संख्या में युवा पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी युवाओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रूपेश पांडेय के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की. युवाओं ने कहा कि बरही में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान रूपेश की हत्या कर दी गई. लेकिन हत्यारों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग के बरही में धारा 144 लागू, शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि झारखंड सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और रूपेश के परिजनों को न्याय दिलाये. प्रदर्शनकारियों की ओर से सड़क जाम करने से यातायात बाधित हो गई. इससे घंटों रणधीर वर्मा चौक पर जाम की समस्या बनी रही. सड़क से आने-जाने वाले लोगों को जाम में फंसना पड़ा या फिर वैकल्पिक सड़क से जाने को मजबूर होना पड़ा. हालांकि, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाकर हटाया. इसके बाद यातायात सामान्य किया जा सका.

देखें वीडियो

कोडरमा में धारा 144 लागूः हजारीबाग के बरही में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान रूपेश पांडेय की हत्या का मामला शांत नहीं हो रहा है. इस घटना के साइड इफेक्ट कोडरमा में भी दिखने लगे हैं. इससे शहर में तनाव बढ़ गया है. जिले में तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है.

हजारीबाग में धारा 144 लागूः जिले के बरही अनुमंडल में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन दो गुटों के बीच झड़प में रूपेश पांडेय की संदेहास्पद मौत के बाद जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी व्यक्ति आपसी सौहार्द और शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.