टुंडी,धनबाद: गोमो स्थित चैता गांव के निकट गुरुवार को 15 वर्षीय किशोर का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों ने किशोर की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. युवक की आंख के पास चोट के निशान मिले हैं.
दुर्गा राय का 15 वर्षीय बेटा बंटी राय बुधवार रात आठ बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. इस पर उसकी खोजबीन शुरू की गई पर कहीं पता नहीं चला. बाद में गुरुवार को जब कुछ ग्रामीण खेती करने के लिए चैता गांव के होदहोदवा जंगल की ओर गए तो उन्होंने यहां किशोर का शव डोभा में पड़ा देखा. शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं मौके पर बंटी राय के परिजन भी पहुंच गए. मृतक के चाचा ने उसकी पहचान अपने भतीजे के रूप में की.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-ढुल्लू और रघुवर राज का हुआ सफाया
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद से मृतक के परिजनों का बुरा हाल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरिहरपुर पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि युवक गोमो के संत जॉन डी ब्रिटो स्कूल का छात्र था.