धनबाद: जिले में एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है. पूरा मामला जिले के चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र का है. जहां के फुसरो पंचायत के नावाडीह गांव निवासी सिपति आचार्य के 28 वर्षीय पुत्र जितेन आचार्य ने जंगल में पेड़ में धोती के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना बरमसिया पुलिस को मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
24 घंटे से था लापता
प्राप्त जानकारी के अनुसार फुसरो के नावाडीह निवासी जितेन आचार्य बुधवार लगभग तीन बजे खाना खाकर घर से निकला, फिर वापस नहीं आया. परिजन रातभर काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. गुरुवार सुबह खोजने के दौरान जितेन के पिता ने घर से करीब पांच किलोमीटर दूर, बोआ डूंगरीटांड के समीप जंगल में एक नीम के पेड़ में धोती के सहारे झूलते हुए देखा.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: लड़की से बातचीत करते हुए युवक ने पुल से लगाई छलांग, हालत गंभीर
ठीक नहीं थी युवक की मानसिक स्थिति
मृतक युवक के पिता ने इसकी सूचना खेड़ाडीह गांव के सुभाष महतो को दी. जहां सुभाष महतो ने इस घटना की सूचना बरमसिया पुलिस समेत पंचायत प्रतिनिधि को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को दिए गए बयान में सिपति ने बताया कि उनका पुत्र काफी मात्रा में शराब का सेवन करता था, जिस कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी.