धनबाद: पुटकी थाना क्षेत्र के श्रीनगर बाउरी टोला के रहने वाले बबलू बाउरी के बेटे कुलदीप कुमार (17) ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि कुलदीप रात में खाना खाने के बाद हर रोज की तरह अपनी किताबों को लेकर दूसरे माले पर अपने कमरे में सोने चला गया. हर रोज वह करीब 7:00 बजे तक सोकर जाग जाता था, लेकिन आज काफी देर तक वह सो कर नहीं उठा, जिसके बाद परिजन उसे जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाए, लेकिन काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने टेबल लगाकर दरवाजे में बने ऊपर के वेंटिलेटर से देखा तो पता चला कि कुलदीप ने आत्महत्या कर ली है.
पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए मां भारती के सपूत गणेश हांसदा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई
कुलदीप तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. इसी साल उसने दसवीं की परीक्षा भी दी थी. पुटकी पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.