टुंडी, धनबाद: तोपचांची थाना क्षेत्र के एक गांव में मूक-बधिर किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत मिलने के बाद तोपचांची पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी रामजी साव को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में आरोपी को जेल भेज दिया गया. हालांकि आरोपी के परिजनों का कहना है कि युवक को फंसाया गया.
ये भी पढ़ें-दुमका में चाचा-भतीजी का रिश्ता शर्मसार, दो लोगों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें पुलिस को बताया है कि मंगलवार को किशोरी के परिजन रिश्तेदारी में गए थे और किशोरी घर में अकेली थी. आरोप है कि इस दौरान मौका पाकर दोपहर एक बजे युवक घर में घुस आया और किशोरी से दुष्कर्म किया. इधर ग्रामीणों को मामले की भनक लगी तो उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया. हालांकि युवक शाम को भाग निकला. इधर मामले की जानकारी पर परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद तोपचांची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भिजवा दिया. इधर युवक के परिजनों का कहना है कि किशोरी के परिवार से कुछ माह पहले झगड़ा हुआ था, जिसके कारण युवक को फंसाया गया है.