धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र के तिलाटांड बीसीसीएल कॉलोनी में 27 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फंदे से उतारा. बाद में पुलिस ने मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: धनबाद में 11 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार के लिए लगी कतार
बताया जा रहा है कि सुबह देर तक सोकर नहीं उठने पर जब युवक ने दरवाजा नहीं खोला, तो स्थानीय लोगों को मामले की सूचना दी गई. लोगों ने दरवाजा खोलकर देखा तो युवक ने खुदकुशी कर ली थी. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.