धनबाद: जिले के बाघमारा प्रखंड में बनाए गए प्रखंडस्तरीय बाघमारा कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. प्रवासी मजदूरों को पिछले तीन दिनों से नाश्ता में चूडा गुड़ दिया जा रहा है. जिससे नराज मजदूरों ने नाश्ता को फेंक दिया. इन मजदूरों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
झारखंड सरकार और केंद्र सरकार की मदद से दिल्ली, गुजरात, नागपुर और मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से धनबाद, बोकारो और कोडरमा लाया गया था. जो मजदूर जिस प्रखंड का रहने वाला है उसे उस प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. बाघमारा कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को नास्ते में रोजाना चुड़ा गुड़ मिलने के कारण उन्होंने हंगामा किया.
नाराज मजदूरों का कहना है कि जब से यहां उनलोगों को रखा गया है, तब से नाश्ते में चुड़ा-गुड़ ही खिलाया जा रहा है. पीने के लिए साफ पानी भी नहीं मिल रहा है. मजदूरों ने बताया कि नाश्ता बदलने के लिए कई बार यहां के लोगों को कहा गया, लेकिन अब तक किसी ने नहीं सुनी. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. मजदूरों ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 76 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं. एक कमरे में 20 मजदूरों को साथ रखा गया है. यहां की व्यवस्था में जो बीमार नहीं हैं, वह भी बीमार हो जाएगा, ऐसा लगता है कि यहां रखकर बीमार करने का मन प्रशाशन ने बना लिया है, इससे अच्छा वे सभी उन्हीं राज्यों में ठीक थे, जहां कम से कम नाश्ता खाना सही से दिया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पिछले 12 से 14 घंटे से किसी ने कुछ भी नहीं खाया है.
इस भी पढे़ं:- कंटेनर में सवार होकर मुंबई से बंगाल जा रहे थे मजदूर, GPS में खराबी के कारण पहुंचे धनबाद
क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामे की खबर मिलने के बाद बाघमारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवासी मजदूरोंं को समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस ने सभी को चुड़ा और सत्तू दिलवाया. पुलिस ने सभी प्रवासी मजदूरों को समय पर खाना देने का भी आश्वासन दिया.