धनबाद: बाघमारा के ईस्ट कतरास में असंगठित मजदूर संघ के ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए. विधायक का स्वागत मजदूरों ने फूल माला पहनाकर किया, समारोह में सैंकड़ों की संख्या में मजदूरों मौजूद रहे. मजदूरों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मजदूर भाइयों ने खून पसीना बहाकर ओरिएंटल कंपनी को मुनाफा पहुंचाया है, कंपनी जिसके बदौलत आगे बढ़ी है, उन्हीं मजदूरों को उनके हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है.
ढुल्लू महतो ने कहा कि भ्रष्ट माफियाओं के इशारे पर कभी मजदूरों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, कभी अन्य प्रकार का आरोप लगाकर पताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के प्रति गलत सोच रखनेवालों का विरोध किसी ना किसी माध्यम से होना चाहिए, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ही बाघमारा विधनसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकताओं के घर पर गोली और चला बम चला, कांग्रेस ने कंग्रेसियों पर ही गोली बम चलाया, लेकिन जिन लोगों ने कई सालों से बाघमारा को आतंक राज का नाम दिया क्या वैसे लोगों ने एक बार भी कोई भी प्रतिक्रिया दी है?
इसे भी पढ़ें:-शराब पीकर वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान! पुलिस करेगी कार्रवाई
विधायक ने कहा कि विजय झा के घर के बगल में गोली बम चल रहा है, जवाब देने की क्षमता नही है, आप मजदूर भाई और माताओं-बहनों के आशीर्वाद सें एक गरीब मजदूर का बेटा ढुल्लू महतो माफियाओं और गुंडों से लड़कर गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों को रोजगार दिया है. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो का एक भी बात कोई गलत साबित कर देगा तो राजनीति सें संन्यास ले लेंगे. उन्होंने ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जलेश्वर महतो की कार्यशैली पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संज्ञान लेना चाहिए.