धनबाद: जामाडोबा जीतपुर सेल कोलियरी में कार्यरत ठेका मजदूरों ने बकाया वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले कार्य बहिष्कार कर कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रबंधन विरोधी नारेबाजी भी की गई.
मजदूरों को नहीं मिल रहा भुगतान
आंदोलन कर रहे मजदूरों का कहना है कि कोलियरी में अलग-अलग इंटरप्राइजेज में कई ठेकेदार काम कराते हैं, जिसके अधीन 600 कर्मी ठेका पर कार्य करते हैं. ठेकेदार मनमाने तरीके से मजदूरों का वेतन भुगतान कर रहे हैं. कोई भी ठेकेदार समय से मजदूरों को भुगतान नहीं करते हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: DC ने की अधिकारियों के साथ बैठक, अगली मीटिंग में DPR पर की जाएगी चर्चा
तीन महीने का वेतन बकाया
ठेकेदारों के पास एक से तीन महीने का वेतन बकाया है. कोरोना के संक्रमण काल में वेतन नहीं मिलने के कारण मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है. पीएफ राशि का सात फीसदी हिस्सा भी अकाउंट में नहीं डाला जा रहा है. जब तक मांगें पूरी नहीं होती. मजबूर कार्य पर वापस नहीं लौटेंगे.