धनबाद: महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस की महिला प्रकोष की जिला अध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई. रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
मौके पर जिला अध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि किसान की समस्याओं से केंद्र सरकार को कोई मतलब नहीं है. बार-बार कानून वापसी की मांग की जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में सरकार का ध्यान आकृष्ट हो, इसके लिए पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. आए दिन कांग्रेस की ओर से इस तरह के आंदोलन किए जाते रहेंगे. ताकि सरकार को यह ज्ञात रहे कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है और उसे वापस ले लेना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः रांचीः चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार 2014 से पहले वाले दिन ही वापस लौटा दे. देश की जनता अपने आप को सौभाग्यशाली समझेगी. उन्होंने कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि 2014 के बाद सभी चीजों की महंगाई चरम पर है.