धनबाद: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक महिला जख्मी हो गई हैं. महिला को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि महिला के हाथ को छूते हुए गोली पार हो गई है. गोली लगने से महिला लहूलुहान हो गई थी. अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल महिला की हालत स्थिर है.
बाउरी मोहल्ला में हुई वारदातः जिले के झरिया थाना क्षेत्र के बाउरी मोहल्ला में गुरुवार देर रात गुड़िया खातून पानी भरने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा उन पर फायरिंग की गई. मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गुड़िया खातून पर गोली चला दी, लेकिन गोली महिला के हाथ को छूते हुए पार हो गई. जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई है. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज चल रहा है.
रात्रि 12 बजे के करीब पानी भरने गई थी महिलाः इस संबंध घायल गुड़िया खातून ने कहा कि रात्रि 12:00 बजे लगभग वह पानी भरने के लिए पास में ही नाले के पास गई हुई थी. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी पहुंचे और गोली चला दी. इससे मेरे हाथ को छूते हुए गोली निकल गई. जिसमें मेरा हाथ पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. जिसके बाद मैंने अपने परिजनों को इस मामले को जानकारी दी. परिवार के सदस्यों ने मुझे रात्रि 1:00 बजे धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया.
पुलिस महिला का बयान लेकर छानबीन में जुटीः पुलिस घायल महिला का बयान लेकर मामले की जांच में जुटीः मामले में गुरुवार देर रात ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर महिला का फर्द बयान लिया. महिला ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से अपराधी की पहचान नहीं कर पायी है. जबकि दो अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे.