धनबाद: मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट की ओर से संचालित झरिया के मातृ सदन में एक महिला ने तीन बच्चे को एक साथ जन्म दिया, जिसमें दो बेटा और एक बेटी है. मेजर ऑपरेशन के जरिए बच्चे को निकाला गया.
महिला का प्रसव कराने वाले डॉ ओपी अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के मामले को ट्रिपल प्रग्नेंसी कहा जाता है. 8600 प्रेगनेंसी में ऐसी एक ही महिला होती है. मातृ सदन में 2 साल पहले भी ऐसा मामला आया था. ऐसे में प्रसव के बाद महिला को महीने में एक बार डॉक्टर से चेकअप करवाना बेहद जरुरी है.
ये भी पढ़ें-भारतीय महिला फुटबॉल U-17 टीम की 8 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव, रांची में रहकर फिटनेस पर देंगी ध्यान
डॉ ओपी अग्रवाल ने 9 महीने तक महिला का इलाज किया. उनकी देखरेख में गर्भवती महिला रही. यही वजह है कि यह ऑपरेशन सफल रहा है. स्पेशल चिकित्सा में डॉक्टर ओपी अग्रवाल, सहयोग में डॉ मकसूद आलम, साधना ओर डॉ बी कुमार के सहयोग से बच्चे को प्रसव होने के बाद डॉक्टरों की देखरेख में एनआईसीयू में भर्ती किया गया है.