धनबाद: झरिया-बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग पर कुसमाटांड़ मोड़ के पास सोमवार को हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. हादसे के बाद हाइड्रा वाहन के ड्राइवर और खलासी को पकड़कर लोगों ने खूब पीटा. उधर, गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन दलबल के साथ मौके पर पहुंची और ड्राइवर और खलासी को अपने कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- डिवाइडर में टकराने से कार में लगी आग; 2 ने कूदकर बचाई जान, एक झुलसा
बता दें कि मामला शांत करने आए प्रशासन को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक कुसमाटांड़ बस्ती की रहने वाली 70 साल की कोकी महताइन सड़क पार कर रहीं थी, इस दौरान तेज रफ्तार क्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.
आक्रोशित लोगों ने क्रेन में तोड़फोड़ कर डाली. लोगों के मुताबिक क्रेन चलाने वाला ड्राइवर नशे में धुत था. घंटों सड़क जाम के बाद हाइड्रा वाहन के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के साथ उनकी बातचीत हुई, जिसमें एक लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया.