धनबाद: जिले के कतरास थाना क्षेत्र में आमटांड़ बस्ती 18 वर्षीय विवाहिता किरण देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में पाया गया. मामले की जानकारी मिलते ही किरण का मायके पक्ष मौके पर पहुंच गया और हंगामा किया. उन्होंने किरण के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि उसके ससुर और पति दीपक राय ने अपने आप को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि किरण ने आत्महत्या की है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में अपराधी बेलगाम, पुलिस पदाधिकारी की बेटी से छिनतई
घटना कि सूचना मिलने के बाद कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने विवाहिता की एक साड़ी अर्धनिर्मित घर से बरामद किया है, जिसे जब्त कर कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस किरण के ससुर और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.