धनबादः पाथरडीह कोलवाशरी कॉलोनी के रहने वाले कोल कर्मी योगेश कुमार की 34 वर्षीय पत्नी सरिता देवी ने पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना के समय घर में सरिता की बूढ़ी सास मंजू देवी व दो छोटे पुत्र उमंग व रमैया थे. जानकारी के अनुसार बच्चे एक कमरे में पढ़ाई कर रहे थे. आगे वाले कमरे में सास टीवी देख रहीं थी. इस दौरान दूसरे कमरे में सरिता फंदे से लटक गई. योगेश के घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई.
यह भी पढ़ेंः भूस्खलन से 61 मौतें, दिल्ली-गुरुग्राम में सड़कों पर नाव चलाने की नौबत
योगेश ने आनन-फानन में पत्नी को फंदे से उतारकर चासनाला अस्पताल ले गए. सरिता की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच भेज दिया, जहां इलाज के दौरान सरिता की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना सरिता के मायके वालों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.