धनबाद: कई बार विवाद इतना बढ़ जाता है कि जिसे सुलझाने के लिए लोग दूसरे तरीके का सहारा ले लेते हैं. ऐसे कदम कभी जायज नहीं ठहराए जा सकते. धनबाद की एक घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या घरेलू विवाद को सुलझाने के लिए ऐसे कदम उठाना जायज है.
यह भी पढ़ें: कागज पर महिला को घोषित किया मृत, दफ्तरों में अधिकारियों से कह रही-'देखिये साहब मैं जिंदा हूं'
पैर क्या फिसला...हाथ से जिंदगी ही फिसल गई
दरअसल, रामकनाली ओपी क्षेत्र फिल्टर प्लांट के पास घर में पति-पत्नी के बीच विवाद था. पत्नी का आरोप था कि पति उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करता था और खाने भी नहीं देता था. वह उसके पास कम ही आता जाता था. मां ने बेटी से कहा-"मैं फांसी लगाने की एक्टिंग करूंगी और तुम इसका वीडियो बनाना. पापा वीडियो देखकर डर जाएंगे और वापस घर आ जाएंगे". लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. टूल से पैर क्या फिसला..हाथ से जिंदगी ही फिसल गई. महिला छटपटाती रही और बेटी चिल्लाती रही कोई मेरी मां को बचा लो. चंद सेकेंड छटपटाई और फिर मौत की आगोश में समा गई.
मृतक की मां गौरी देवी ने बताया कि मनोज महतो ने तारा से दूसरी शादी रचाई थी. तारा की भी यह दूसरी शादी थी. उसने परिवार के खिलाफ जाकर यह कदम उठाया था. मनोज पर यह आरोप है कि वह तारा से मारपीट करता था और उसे खाने के लिए भी नहीं देता था.