धनबाद: मैथन जलापूर्ति योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, लेकिन इस योजना की स्थिति चरमराई हुई दिखाई दे रही है. आए दिन शहर में पहुंचने वाला लाखों गैलन पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है.
एक बार फिर फटी जलापूर्ति की पाइप
एक बार फिर एनएच 2 पर गोपालगंज के पास जलापूर्ति की पाइप फट गई है और लाखों गैलन पानी सड़कों पर यूं ही बर्बाद हो रहा है. बीते तीन दिनों से यहां पानी बह रहा है. पानी का प्रेशर इतना तेज है कि 70 से 80 फीट की ऊंचाई तक पानी के फुहारें उठ रहे हैं. हवा के झोकों से यह पानी एक किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक फैल रहा है.
इसे भी पढ़ें-रांची के बेड़ो में आंगनबाड़ी के पीछे मिला शव , जांच में जुटी पुलिस
खुलेआम हो रही पानी की बर्बादी
लोगों ने पेयजल विभाग को इस संबंध में खबर भी दी है, लेकिन न तो पेयजल विभाग से कोई कर्मी यहां पहुंचा है और न ही कोई अधिकारी इस मामले पर गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसका परिणाम है कि लगातार तीन दोनों से यहां लाखों गैलन पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है. जबकि पीने का पानी बर्बाद न हो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त आदेश दिए हैं, लेकिन इस आदेश को अधिकारी दरकिनार करते नजर आ रहे हैं.