धनबादः झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के तहत 7 बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह से ही महिला और पुरुष मतदाता मतदान के लिए अपने-अपने घर से निकल मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने महत्वपूर्ण मतदान का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दुमका की जनता ने दी पहचान, बीजेपी सरकार ने युवाओं को ठगा: बाबूलाल मरांडी
सर्द मौसम के बाजजूद भी मतदाताओं में खासा उत्साह है. मतदाताओं का कहना है कि इस बार झारखंड में मजबूत सरकार चाहिए. वहीं, विकास, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के मुद्दों को लेकर सभी मतदाता वोट कर रहे हैं.