धनबादः कोयलांचल में अनाज की हेराफेरी का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो धनबाद के स्कूल में मिड डे मील के अनाज की हेराफेरी का है. स्कूल की एक महिला टीचर ने इस वीडियो को बनाया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन वीडियो बनाने वाली महिला टीचर ने भी यह स्वीकार किया कि यह वीडियो उसने खुद बनाई है. वायरल वीडियो अधिकारियों तक भी पहुंच गयी है. वीडियो की सत्यता की जांच अभी चल रही है. इस पर BDO ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में बच्चों के निवाले की कालाबाजारी, 30 पैकेट चावल लदा ऑटो जब्त
धनबाद में मिड डे मील अनाज की हेराफेरी का वीडियो वायरल हो रहा है. तोपचांची प्रखंड के तांतरी उत्क्रमित विद्यालय के प्रधान टीचर सुशील कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मिड डे मील के अनाज की हेराफेरी का यह वीडियो बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि स्कूल में अभिभावक टीचर मीटिंग का आयोजन हुआ था. मीटिंग की समाप्ति के बाद सभी लोग चले गए. इस दौरान प्रिंसिपल सुशील तिवारी मिड डे मिल के अनाज को वाहन में रखवा रहे थे. इस दौरान एक शिक्षका की नजर पड़ गई और उसने इसकी वीडियो बना ली. वीडियो में शिक्षिका यह भी कह रही है कि वीडियो अब डीसी को जाएगी. वीडियो बनाने वाली शिक्षिका ने यह स्वीकार किया कि यह वीडियो उन्होंने खुद बनाई है.