धनबादः केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ अंदर बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, पत्थरबाजी, बमबाजी और फायरिंग की घटना घटी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो गुटों के लोग एक दूसरे पर पत्थरबाजी और लाठी डंडे चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे दोनों गुटों के लोग एक दूसरे को मारने पर उतारू हैं.
ये भी पढ़ेंः Murder in Khunti: दहेज की खातिर मौत के घाट उतार दी गई एक बेटी, आरोपी पति गिरफ्तार
बता दें कि होली के दिन केंदुआ अंदर बाजार में खटीक मुहल्ला और ग्वाला पट्टी के लोगों के बीच हिसंक झड़प हुई थी. जिसमे चार लोग घायल हो गए. पुलिस के द्वारा छोटू यादव को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. छोटू यादव के फर्द बयान पर पुलिस ने 9 नामजद और 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही एक आरोपी राजा दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नामजद नौ लोगों में चंदन खटीक, कृष्णा खटीक, राजा दत्ता, संदीप पासी, दीपक खटीक, विकास खटीक के नाम शामिल हैं.
छोटू यादव का कहना है कि वह सिनेमा हॉल की ग्राउंड की तरफ से वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान सत्संग भवन के समीप हार्वे हथियार से लैस लोगों के द्वारा उसके ऊपर हमला कर दिया गया. जिसमें वह जख्मी हो गए. बमबाजी और गोलीबारी उनके द्वारा की गई. जिसमें भगाने के दौरान बम के छीटे से वह जख्मी हो गए. उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है.
वहीँ केंदुआडीह थाना क्षेत्र के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि छोटू यादव के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बमबाजी और गोलीबारी जैसी घटना से इनकार किया है. वहीं घटना को लेकर व्यवसायियों ने केंदुआडीह थाना की पुलिस को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें विधि व्यवस्था बहाल रखने के साथ ही उपद्रवियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. बता दें कि खटीक मोहल्ला और ग्वाला पट्टी के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. दोनों गुटों के बीच अक्सर मारपीट की छिटपुट घटनाएं घटती रही हैं.