धनबाद: जिले में बीसीसीएल के एएसपी कोलियरी के सुदामडीह में कोयले के उत्खनन के बाद लोडिंग डंप बनाया गया है. करीब 10 हजार टन यहां से कोयले का उठाव किया जाना है. कोयले का उठाव मशीनों से नहीं कराकर मैनुअल लोडिंग कराने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. मैनुअल लोडिंग नहीं कराने की स्थिति में ग्रामीणों ने जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ग्रामीण संयुक्त मोर्चा, यूनाइटेड ज्वाइंट फ्रंट और जनता मजदूर संघ के बैनर तले ग्रामीण एएसपी पैच के लोडिंग प्वाइंट पर अलग-अलग जुलूस की शक्ल में पहुंचे.
ये भी पढ़ें: रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल से दी गई 'कैपिटल पनिशमेंट' की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
यहां इनके द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया. संगठन के नेताओं का कहना है कि लॉकडाउन के कारण पहले ही मजदूरों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यदि यहां मशीनों से कोयले की लोडिंग की जाती है तो स्थानीय लोग बेरोजगार ही बैठे रहेंगे. नेताओं ने कहा कि मैनुअल लोडिंग कराने की मांग को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन को पत्राचार किया गया है, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. प्रबंधन यदि यहां मशीनों से लोडिंग कराता है तो इसका विरोध उन्हें झेलना पड़ेगा. हर हाल में प्रबंधन को मैनुअल लोडिंग यहां करानी पड़ेगी. प्रबंधन यदि ऐसा करती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.