धनबादः जिले के बरोरा थाना अंतर्गत मंडल केंडुआडीह ग्राम की महिलाओं और बच्चों ने मिलकर बीसीसीएल के मुराइडीह परियोजना में परिवहन ठप कर जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि अरसे से स्थानीयता के आधार पर गांव में स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से बिजली-पानी मुहैया कराई जा रही थी. लेकिन शनिवार देर शाम प्रबंधन की ओर से मनमानी करते हुए गांव की बिजली काट दी गई.
इसे भी पढ़ें- देवघरः साइबर जागरूकता को लेकर पुलिस-पब्लिक संवाद, लोगों से सहयोग की अपील
ग्रामीणों का यह भी आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि माइंस में कई बार अनियमित ब्लास्टिंग करने से कई घरों में पत्थर गिरते हैं और घरों की छत टूट जाती हैं. साथ ही घरों की दीवारों में दरारें भी आ जाती हैं. जब इसकी शिकायत प्रबंधन से की जाती है, तो ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है. ग्रामीणों ने प्रबंधन से अविलंब बिजली सुचारू करने की मांग की है. वहीं घंटों परिवहन बाधित रहने के बाद मुराइडीह परियोजना पदाधिकारी के आदेशानुसार बिजली सुचारू करने पर ग्रामीणों ने परिवहन चालू करने दिया.