धनबाद: जिले में एक सब्जी विक्रेता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं आत्महत्या के कारणों का खुलासा अबतक नहीं हो सका है.
मामला जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नूतन ग्राम का है. जहां के रहने वाले 40 वर्षीय सब्जी विक्रेता श्रीकांत मंडल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि श्रीकांत मंडल सब्जी की फेरी करने का काम किया करता था. सब्जी बेचकर लौटने के बाद वह सीधे अपने कमरे में चला गया और फिर अंदर से दरवाजे को बंद कर लिया.
सब्जी विक्रेता ने लगाई फांसी
वहीं श्रीकांत के काफी समय तक कमरे से बाहर न निकलने पर परिवार वालों ने श्रीकांत को आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. फिर दरवाजा खुलवाने का परिवार वालों ने काफी प्रयास किया, लेकिन श्रीकांत ने दरवाजा भी नहीं खोला. इसके बाद परेशान घर वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. वहीं अंदर देखा की श्रीकांत ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.
इसे भी पढ़ें-धनबादः DRM ने किया गोमो स्टेशन का निरीक्षण, हो रहा यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं मृतक के परिजनों की माने तो श्रीकांत पहले गुजरात में काम किया करता था. लॉकडाउन से पूर्व अपने घर पहुंचा था, इस दौरान वह सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था.